January 9, 2025

युवा वर्ग में नशे का बढ़ता प्रचलन खतरनाक, युवाओं को जागरूक करना जरूरी: सुरेन्द्र श्योराण

0

फतेहाबाद / 2 नवंबर / न्यू सुपर भारत

इस दौर में युवा वर्ग के बीच नशे के सेवन करने का प्रचलन हो चुका है। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो देखा देखी नशे का सेवन करना चालू करते हैं, वह ऐसा करने पर अपनी शान समझते हैं। हालांकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि वह किस प्रकार के दलदल में धीरे-धीरे फंसते जा रहे हैं। देश की युवा पीढ़ी को इस सामाजिक बुराई से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना बेहद जरूरी है। नशे से दूर रहकर ही युवा वर्ग देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है।

यह बात जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव सुरेन्द्र श्योराण ने फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य वक्ता युवाओं को संबोधित करते हुए कही। कॉलेज में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने को लेकर यूथ रेडक्रास विंग इंचार्ज प्रो. प्रतिभा मखीजा के नेतृत्व में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब का गठन किया गया है। प्रो. प्रतिभा मखीजा ने बताया कि इस क्लब द्वारा आगामी दिनों में कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की।

सेमिनार को संबोधित करते हुए रेडक्रास सचिव सुरेन्द्र श्योराण ने कहा कि कुछ लोग नशे का सेवन शौकिया तौर पर करते हैं परंतु कुछ लोग इसका सेवन सिर्फ मजे के लिए करते हैं परंतु बाद में वह इसके आदी बन जाते हैं और इस प्रकार वह नशे में पड़ कर के अपनी जिंदगी खराब कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह सोचता है कि नशा करने से सिर्फ उसकी बॉडी को ही नुकसान होता है तो ऐसा नहीं है।

नशा करने से व्यक्ति अपनी जिंदगी तो तबाह करता ही है, साथ ही वह अपने साथ जुड़े हुए अन्य लोगों की भी जिंदगी तबाह करता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि एमएम कॉलेज द्वारा युवाओं को जागरूक करने को लेकर किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास सराहनीय है।

कार्यक्रम के दौरान प्रो. प्रतिभा मखीजा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग, नाटक, लघु फिल्म, कविता, गीत, निबंध लेखन सहित अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्लब के गठन का एकमात्र उद्देश्य युवा पीढ़ी को जागरूक करते हुए उसे नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाना है। इस अवसर पर जिला रेडक्रास से दलबीर सिंह, प्रो. प्रीत, प्रो. शैंकी, कोमल, सोनू, रमनदीप सिंह सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *