हिमाचल प्रदेश में तापमान में वृद्धि

Weather Update
शिमला / 24 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। इससे प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री अधिक हो गया है।
पहाड़ों पर गर्मी का असर
सामान्यतः 15 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट आती है, लेकिन इस बार सर्दियों में भी तापमान बढ़ता जा रहा है। 11 शहरों का पारा 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे मैदानी इलाकों में दिन में लोगों को पसीना आने लगा है।
सूखे की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, लंबे ड्राई स्पेल के कारण तापमान सामान्य से अधिक हो रहा है। चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिलों में एक महीने से बारिश नहीं हुई है, जिससे सूखे जैसे हालात पनपने लगे हैं।
हल्की बारिश की घटनाएं
हालांकि, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। ऊना जिले में अक्टूबर में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि अन्य जिलों में बारिश की कमी बनी हुई है। इस साल मानसून सीजन में सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है।