महंगाई : लोगों को महंगाई का झटका,आटे समेत इन दालों की कीमतों में उछाल
शिमला / 19 मार्च / न्यू सुपर भारत
महंगाई कम होने का इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा है। शिमला में रिफाइंड दालों और आटे जैसी दालों के दाम बढ़ गए हैं. अनाज मंडी के व्यापारियों का कहना है कि दूसरे राज्यों से राशन की आपूर्ति महंगी है। राजधानी में आटे की कीमत अब एक रुपये प्रति किलो बढ़ गयी है. दो सप्ताह पहले अनाज मंडी में आटे की 35 किलो की थैली 1060 रुपये में बिकी थी। अब इसकी कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गई है.
राहत की बात यह है कि सरसों तेल और चावल की कीमतें स्थिर हैं। पिछले महीने सस्ता हुआ रिफाइंड तेल अब 120 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. फरवरी में रिफाइंड तेल 100-105 रुपये प्रति लीटर बिका. व्यापारियों के मुताबिक रिफाइंड तेल की थोक कीमत अब 108 रुपये प्रति लीटर है. इसकी खुदरा कीमत 118-120 रुपये है।
दालों की कीमतें भी बढ़ी हैं. मूंग दाल की कीमत में 5-10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. छोटी राजमा की कीमत 30 रुपये प्रति किलो बढ़कर 140-170 रुपये प्रति किलो हो गई है. मखाने की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो गई है. मखाना अब खुदरा में 800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है।