CM सुक्खू के गृह जिले में इनकम टैक्स की छापेमारी
हमीरपुर / 04 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले में एक हफ्ते में दूसरी बार छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह नादौन में तीन ठेकेदारों के घरों और उनके व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की। जानकारी है कि तीनों स्टोन क्रेशर का साझा काम करते थे. विभाग की टीमें ठेकेदारों से पूछताछ कर रिकार्ड की जांच कर रही हैं। गुरुवार सुबह हुई छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप रहा।
गौरतलब है कि 29 जून को आयकर विभाग ने हमीरपुर में पांच स्थानों पर सर्राफा और शराब कारोबारियों के व्यापारिक परिसरों और घरों पर छापेमारी कर रिकॉर्ड जब्त कर लिया था. 15 घंटे की कार्रवाई के बाद टीम ने आयकर से जुड़े कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए। ऑपरेशन के दौरान व्यापारियों, उनके कर्मचारियों और परिवारों के घर, कार्यालय और दुकानें भी बंद रहीं।