January 11, 2025

अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव-2022 की कड़ी में अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया समावेश

0

शिमला / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत

अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव-2022 की कड़ी में अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का समावेश किया गया था ताकि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न कलाओं में परांगत छात्रों व युवाओं को मंच प्रदान किया जा सके। यह विचार आज अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के लिए बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में व्यक्त किए।

उन्हांेने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं की कड़ी में गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, राॅक बैंड प्रतियोगिता, पारम्परिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, विद्यालय स्तर लोक नृत्य प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जिसमें गायन प्रतियोगिता में प्राज्ञ ठाकुर प्रथम, हार्दिक निहाल्टा द्वितीय और नृत्य प्रतियोगिता में अजय शर्मा प्रथम, रोहन बाली द्वितीय तथा राॅक बैन्ड में आॅकलैन्ड हाॅउस स्कूल शिमला (छात्र) प्रथम और रागाज बैन्ड न्यू शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इन विजेताओं में नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

रसाकस्सी प्रतियोगिता में विकास खण्ड बसंतपुर के जय हिन्द महिला ग्राम संगठन चेवडी और विकास खण्ड टुटू के अराधना महिला ग्राम पंचायत को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
पारम्परिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के राजगढ़ के शिव शक्ति लोक वाद्य दल पालु प्रथम, कोटेश्वर सांस्कृतिक दल नेहरा ठियोग द्वितीय तथा शिरगुल महाराज वाद्य दल गताधार सिरमौर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

लोक नृत्य प्रतियोगिता के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल छोटा शिमला प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर द्वितीय तथा मारिया माउंटेसरी स्कूल कुफरी तृतीय रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में चार वर्गों में आयोजित की गई प्रतियोगिता के तहत उप-कनिष्ठ वर्ग में काॅन्वेंट आॅफ जीसस एंड मैरी शिमला कक्षा पांचवी की इरा कपरेट प्रथम, सेंट थाॅमस शिमला की पांचवी की छात्रा रितिशा श्रीवास्तव द्वितीय तथा डीएवी न्यू शिमला के तीसरी कक्षा के हेमंक तृतीय स्थान पर रहे।

कनिष्ठ वर्ग में ताराहाॅल शिमला की 8वीं की छात्रा सानवी सांख्यान प्रथम, डीएवी एमएएस पब्लिक स्कूल टूटु के निकुंज ठाकुर द्वितीय तथा आॅकलैंड हाउस स्कूल के छात्र कक्षा सातवीं के अक्षित तृतीय रहे।

वरिष्ठ वर्ग में सेंट एडवर्ड स्कूल के 9वीं के छात्र अनादि जैन प्रथम, सेक्रेट हार्ट काॅन्वेंट स्कूल ढली के 12वीं के छात्र अर्जुन जस्टा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार की कक्षा 11वीं की छात्र मुनिता तृतीय स्थान पर रही।

व्यवसायिक अथवा महाविद्यालय वर्ग में जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फाइन आर्ट शिमला की विदुषी चौहान प्रथम व सुरेश द्वितीय तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सुष्मिता राय तृतीय स्थान पर रही।


विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *