Site icon NewSuperBharat

बहडाला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का शुभारंभ

ऊना / 18 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह द्वारा आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में एनएसएस कैंप का शुभारंभ किया गया। शिक्षा उपनिदेशक ने स्वयंसेवियोंको राष्ट्र के निर्माण में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा देश के निर्माण में योगदान देने में किसी भी प्रकार की शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर कैंपस में दालचीनी का पौधा रोपण भी किया गया।

उपनिदेशक ने कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव बारे भी विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर आयुर्वेदिक अस्पताल जलग्रां डॉ जगजीत कौर देहल ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रदूषण व खानपान के तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अलावा बच्चों को खानपान से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए चार्ट भी उपलब्ध करवाए गए।

बच्चों ने कैंपस की साफ-सफाई, पौधारोपण व क्यारियों की मरम्मत जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया।इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य हरीश जोशी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना डॉक्टर किशोरीलाल, कार्यक्रम अधिकारी ,अशोक हांडा, चंद्रकिरण, केहर सिंह बैंस, सुरेंद्र कुमार, हर्ष कंवर वोकेशनल अध्यापक व स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version