Site icon NewSuperBharat

प्राथमिक स्कूल घणाहट्टी में प्रथम संस्था तथा डाइट शामलाघाट द्वारा आयोजित रेडिनस मेले का शुभारंभ

शिमला / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज प्राथमिक स्कूल घणाहट्टी में प्रथम संस्था तथा डाइट शामलाघाट द्वारा आयोजित रेडिनस मेले का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास से संबंधित की जाने वाली विभिन्न तैयारियों के प्रति जानकारी व जागरूकता प्रदान करना इस मेले का मुख्य उद्देश्य है, जिसके तहत प्रथम तथा द्वितीय कक्षा के बच्चों के शारीरिक विकास, भौतिक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, पूर्व गणित विकास है। यह एक उत्कृष्ट कार्य है, जिससे बच्चे छोटी कक्षाओं से ही अपने विकास में सम्पूर्ण हो सके।

उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर के लिए बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

इसके उपरांत उन्होंने शारीरिक विकास, भौतिक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, पूर्व गणित विकास पर आधारित प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा बच्चों को उपहार भी दिए गए।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाइट शामलाघाट जयदेव नेगी, प्रथम संस्था की अध्यक्ष नीशा ठाकुर, खण्ड प्राथमिक अधिकारी जगदीश, पंचायत प्रधान घणाहट्टी रेखा तथा प्रथम संस्था के विभिन्न पदाधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Exit mobile version