November 16, 2024

एक करोड़ 70 लाख रुपयों की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तुंगाला का शुभारंभ

0

चंबा/ 2 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़


          विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज एक करोड़ 70 लाख रुपयों की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तुंगाला का शुभारंभ किया । उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण कार्यों के लिए मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया ।          

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए हंसराज ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत ढांचा और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है ।सरकार द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्मित होने से क्षेत्र की लगभग 5 से अधिक पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल करने में आसानी होगी ।    

        श्री हंसराज ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के सर्वागीण विकास के लिए विशेष कार्य योजना अमल में लाई जा रही है। घाटी में मौजूद अपार पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के लिए सड़क नेटवर्क को मजबूती मिले इस दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ।  

           उन्होंने यह भी कहा कि दूरदराज के गांव को प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है ।इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण कार्यों के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत मोबाइल वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सभी टीके प्रशिक्षित एएनएम द्वारा मुफ्त में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का दूसरा चरण 6 जनवरी, तृतीय चरण 3 फरवरी व चौथा चरण 2 मार्च 2020 से आरम्भ होगा ।   

         कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य संस्थान के लिए भूमि उपलब्ध करवाने वाले स्थानीय निवासी नौ रंग राम व उनके परिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष ने सम्मानित भी किया । इस अवसर पर चुराह भाजपा मंडलाध्यक्ष ताराचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी सहित क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *