बैजनाथ में 2 दिवसीय इंटर कॉलेज महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
बैजनाथ ( गौरव ):
पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा 2 दिवसीय इंटर कॉलेज महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार मेहता ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 कॉलेजों में सरकाघाट, पालमपुर, नूरपुर, सुंदरनगर, मंडी, शिमला, नालागढ़, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर इंदौरा, सोलन,चौड़ा मैदान शिमला, धर्मपुर,लड़ भड़ोल तथा बैजनाथ के लगभग 100 महिला पहलवान भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में रैफरी का जिम्मा प्रोफेसर राजकुमार जमवाल, बाबू राम, चरण दास, जगदीश व खेम सिंह को दिया गया है। प्राचार्य सुनील कुमार मेहता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें। इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। 2 दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबलों के नतीजों में 50 किलोग्राम धर्मपुर की ज्योति, बैजनाथ से शालम, बिलासपुर से वनीता, जीत हासिल की। 53 किलोग्राम में इंदौरा की अरुणा, तथा सरकाघाट की शिवाली, 55 किलोग्राम भार में सुंदर नगर से आरती बिलासपुर से सोनिका और कुल्लू से पिंकी ने जीत हासिल की। 59 किलोग्राम में सुंदर नगर से तनु तथा 62 किलोग्राम में शिमला से सिमी ने जीत हासिल की। वहीं 50 किलोग्राम में लडभड़ोल से अति,सोलन से प्रिया, हमीरपुर से शिवानी दूसरे स्थान पर रही। 53 किलोग्राम में सुंदरनगर से रमा, कुल्लू से शोमल, मंडी से कुसुमलता, बैजनाथ से रचना दूसरे स्थान पर रही। 59 किलोग्राम भर में आरकेएमवी शिमला से रचना, सोलन से शिवानी, हमीरपुर से कविता दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड शुक्रवार को होंगे तथा कार्यक्रम समापन में विधायक मुल्ख राज प्रेमी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। विधायक विजेताओं को ट्रॉफी व मोमेंटो भी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय का सभी स्टाफ मौजूद रहा।