अम्बाला छावनी में राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया
अम्बाला / 16 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मंडलायुक्त डॉ0 रेनू एस फुलिया ने शुक्रवार को वार हिरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उनके साथ अम्बाला तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र विज, एसडीएम सितेन्द्र सिवाच भी मौजूद रहें। यहां पहुंचने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिन्नदन भी किया। इस अवसर पर शिवानी कटारिया ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलते हुए व नशे से दूर रहने बारे शपथ भी दिलवाई। मुख्यअतिथि का ध्वजारोहण व मार्च पास्ट के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अभिन्नदन किया।
मंडलायुक्त रेनू एस फुलिया ने इस मौके पर राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देेते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रदेश के खिलाड़ी खेल जगत में अपनी प्रतिभा से सभी को चकित करने का काम कर रहें हैं। खेलों में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए देश व प्रदेश का नाम भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चमका रहे हैं। उन्होनें बताया कि खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा प्रतियोगिता के तहत अम्बाला जिले को दो प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली हैं। जिसमें तैराकी व जिम्रास्टिक प्रतियोगिता शामिल हैं।
इन प्रतियोगिताओं में 22 जिलों के 1210 खिलाड़ी भाग ले रहें है। जिसमें 800 तैराकी के तथा 400 जिम्रास्टिक के खिलाड़ी शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के तहत 500 लड़कि यां तथा 700 लडक़े प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं। यह प्रतियोगिताएं तीन दिन यहां पर आयोजित होगी।
मंडलायुक्त रेनू एस फुलिया ने इस मौके पर यह भी कहा कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से यहां पर खिलाडिय़ों को बेहतरीन खेल सुविधाएं मिल रही हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का यहां पर ऑल वेदर स्वींमिंग पूल है तथा यहीं पर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम्नास्टिक हॉल भी हैं। जहां पर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें।
उन्होनें यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य के लिए निरन्तर कार्य भी किए जा रहें हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि देश कीमाननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने हरियाणा में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की हैं। पिछले दिनों जब वे हरियाणा में आई थी तब उन्होंने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की टीम से मिलकर अपनी प्रंसन्ता भी जाहिर की हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम शुरू किया था और आज उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहें हैं।
लिंगानुपात में पहले की अपेक्षा सुधार हुए हैं। आज एक हजार लडक़ों के पीछे लड़कियों की संख्या 920 हो गई हैं। कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहें हैं। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुए पदक जीते यदि कोई खिलाड़ी हार भी जाता है तो वह निराश न हो और यह ध्यान रखें कि खेलते हुए उसमें क्या कमी रह गई थी उसमें सुधार करें, उसे भी जीत निश्चत मिलेगी।
इस मौके पर तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र विज ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों को इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यहां पर हिन्दुस्तान का सबसे बेहतर ऑलवैदर स्वीमिंग पूल बनाया गया है, पूरे भारत में इस तरह का स्वीमिंग पूल नहीं है। इसके साथ-साथ यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम्रास्टिक हॉल भी है तथा यहां पर फीफा से अप्ररूवड अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल स्टेडियम भी बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस स्टेडियम की गुणवत्ता को देखते हुए खेलों इंडिया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं यहंा पर आयोजित करवाई हैं।
पिछले दिनों तैराकी की यहां पर मास्टर ट्रेनरों की प्रतियोगिताएं हुई थी, जिसमें पटना के रहने वाले 84 वर्षीय महिला ने चार गोल्ड मैडल व 80 वर्षीय एक पुरूष ने 5 मैडल जीते हैं। उन्होनें यह भी कहा कि खिलाडिय़ों को आज यहां पर सभी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहें है और इसका परिणाम यह है कि अम्बाला के खिलाड़ी भी खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं। जिसमें जुडो, बाक्सिंग, वेट लिफ्ंिटग व जिम्रास्टिक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। खेल जगत में अम्बाला छावनी के खिलाडिय़ों का डंका आज पूरे प्रदेश में बज रहा हैं। उन्होंने भी सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलते हुए वे आगे बढ़े इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एसडीएम अम्बाला छावनी सितेन्द्र सिवाच ने मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेटकर तथा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास ने तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र विज को स्मृति चिन्ह व अन्य अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर उनका भव्य अभिन्नदन किया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास, फैडरेशन से जसबीर गिल, सेवा निवृत डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट अरूण कांत शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, श्रीमति विजय, श्रीमति बिन्दू, अर्जुन आर्वाडी अंजू दुआ, कोच राम के साथ-साथ गणमान्य लोग व प्रतिभागियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी शामिल रहें।