Site icon NewSuperBharat

जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में आईएनए राइजिंग डे समापन समारोह का आयोजन

फतेहाबाद / 23 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्व के उपलक्ष्य में जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में शनिवार को आईएनए राइजिंग डे समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना, समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पाजंलि अर्पित की गई।

विद्यालय प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने आईएनए को भारत की आजादी के लिए महत्वपूर्ण साधन बनाया और विश्व के पटल पर ब्रिटिश शासन के विरोध में देश की जनता में आजादी की ललक पैदा की।

उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस को नेता जी की उपाधि भी महात्मा गांधी ने ही दी और महात्मा गांधी को नेता जी ने राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रदूषण से आजादी के लिए पराली न जलाने तथा दीवाली का त्योहार आतिशबाजी के बिना मनाने का आह्वान किया।

आईएनए राइजिंग डे के समापन समारोह में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों विनती और मुस्कान ने क्रमश: हिन्दी और मराठी भाषा में भाषण दिया। कक्षा 9वीं की गुंजन शर्मा तथा कक्षा 11वीं की सोनिया ने मराठी भाषा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस पर कविता प्रस्तुत की।

मंच संचालन टीजीटी हिंदी अध्यापक देवेश कुमार वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने आईएनए के आह्वान गीत कदम-कदम बढ़ाये जा खुशी के गीत गाए जा का समवेत स्वर में गान किया गया।

Exit mobile version