January 11, 2025

रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताई सरकार की योजनाएं

0

नाहन / 13 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेटी के विवाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार की राशि प्रदान कर रही है। यह जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आज रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाऊनल काकोग व रेडली में नाटक संत वाणी के माध्यम से दी।

कलाकारों द्वारा नाटक के अन्य पात्रों के माध्यम से हिमकेयर योजना के अर्न्तगत 5 लाख रुपये तक का मुक्त स्वास्थ्य लाभ देने की बात भी बताई गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वर्ष 2022 के लिए हिमकेयर कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसे सभी लोग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आदि की जानकारी भी लोगों को दी।   

 कार्यक्रम के आखिर में कलाकारों ने ’’जो बात कही हमने, तुम भी समझ लेना, करना न नशा कोई, ये सबको बता देना’’ समूह गीत से नशा न करने का संदेश दिया। कलाकारों ने गांव-गांव में नशा निवारण समितियों का गठन करने व अपने आस-पास नशीले पदार्थों को बेचने वालो की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *