भोडिया खेड़ा महिला महाविद्यालय में आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप में छात्राओं को सिखाए आत्म सुरक्षा के गुर
फतेहाबाद / 6 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
गांव भोडिया खेड़ा स्थित सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप के दौरान छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए गए।कैंप की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजेश मेहता ने कहा कि आत्म रक्षा का अर्थ स्वयं की रक्षा करने से है। भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को स्वयं की रक्षा और हिफाजत के अधिकार देता है।
परंतु, वर्तमान में हर समय हमारा जीवन खतरे में रहता है, ऐसे में खासकर छात्राओं तथा महिलाओं को स्व-रक्षा की ट्रेनिंग देने और लेने की विशेष आवश्यकता है। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन की रक्षा करने का अधिकार है। खासकर आजकल बढ़ते भ्रष्टाचार तथा लूटमार के समय में खुद को बचाना काफी जरुरी है।
एनएसएस प्रभारी डॉ. मोहिना ने महाविद्यालय की छात्राओं से इस प्रशिक्षण में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए आह्वान किया।कार्यशाला के दौरान द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की ओर से प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने महाविद्यालय की छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट द्वितीय की प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर रमन, विस्तार व्याख्याता भतेरी व महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य मौजूद रहे।