स्कूल में एनसीबी की टीम व प्रयास संस्था के द्वारा बच्चों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया
अम्बाला / 12 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं एडीजीपी श्रीकांत जाधव के कुशल नेतृत्व मार्ग निर्देशन व दिशा निर्देशों और नशा मुक्त हरियाणा – नशा मुक्त भारत की सोच को साकार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को निरंतर आगे बढाते हुए आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर अम्बाला शहर में बीईओ सतवीर सैनी एवं प्राचार्य के सहयोग से स्कूल में एनसीबी की टीम व प्रयास संस्था के द्वारा बच्चों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया व जागरूकता अभियान चलाया गया ।
सह उप निरीक्षक संदीप कुमार व हैड कांस्टेबल गुरमेल सिंह अम्बाला यूनिट द्वारा अध्यापकों व बच्चों को एनसीबी की टीम से जोड़ा गया व नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया कि नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और बताया यदि आप के आसपास कोई भी व्यक्ति नशे का व्यापार करता है तो हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दे, ताकि उस व्यक्ति पर कारवाई की जा सके सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई।