मोबाइल वैन में लोगों को गीत के माध्यम से विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र के उत्सव के महत्व की जानकारी दी
शिमला / 05 नवंबर / न्यू सुपर भारत
भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 62- कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता मोबाइल वैन के माध्यम से बीसीएस चौक, न्यू शिमला, एसडीए कॉम्प्लेक्स, पंथाघाटी, मैहली, मल्याना, भट्टाकुफर, ढली व ढली टनल में लोगों को जागरूक किया गया।
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा ने कहा कि इस मोबाइल वैन में लोगों को गीत के माध्यम से विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र के उत्सव के महत्व की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि सभी को इस पर्व में हिस्सा लेना चाहिए, मत का प्रयोग करना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी।
बेहतर सरकार चुनने के लिए जरूरी है कि सभी मतदान करें। मत का प्रयोग किसी के दबाव या लालच में आकर नहीं करना चाहिए, सोच विचार करने के बाद ही अपनी मर्जी से मत का प्रयोग करना चाहिए तथा मजबूत लोकतंत्र में हर व्यक्ति के मतदान का अहम रोल है। शत-प्रतिशत मतदान ही सुदृढ़ लोकतंत्र का स्तंभ है। इस मोबाइल वैन में मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं को भी दर्शाया गया है।