Site icon NewSuperBharat

संध्या में सात राज्यों के सौ से अधिक लोेेक कलाकारों ने मचाया धमाल

बिलासपुर / 1 जुलाई / न्यू सुपर भारत

गत सांय आबकारी एवं राज्य कर व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से ‘‘नशा नहीं‘-जिंदगी चाहिए‘‘ अभियान के अंर्तगत उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौंजन्य से रौडा सेक्टर स्थित ओडिटोरियम में बहुरंगी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस संध्या में सात राज्यों के सौ से अधिक लोेेक कलाकारों ने अपने अपने राज्य की लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्यों व गीतों की भाव विभोर व आनंदित कर देने वाली प्रस्तुतियों से धमाल मचाया। गुजरात का सिद्धी धमाल, असम का व्यूह, राजस्थान का कालवेलिया, उतर प्रदेश का मयूर, हरियाणा का घुमर, पंजाब का जिंदुआ व हिमाचल के कहलूरी नृत्य ने लोक संस्कृति की आभा विखेरते हुए पूरे पंडाल को अपने रंग में दिया। इसके अलावा सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक मोहम्मद इरशाद ने पंजाबी गायकी के जलवे बिखेरते हुए युवाओं  को खूब नचाया।


इस अवसर पर जिला बिलासपुर के कलाकारों द्धारा नशे जैसी कुरीती पर प्रहार करते हुए लघु नाटिका के द्धारा लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा ने अपनी मधुरवाणी से कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रस्तुत कि गई नृत्यों की कडियों को जोड़ कर बेहतरीन तरीके से समा बान्धा।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक यात्रा सिंधु दर्शन 2022 , उधमपुर जम्मू से 18 जून को प्रारंभ की गई यात्रा का 30 जून को बिलासपुर में समापन हुआ। इस तरह की सुंदर व स्वच्छ संध्या का संयोजन व संचालन जिला लोक संपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया द्धारा किया। तीन घंटे तक चली मनोरंजन प्रद संध्या में दर्शकों को बाहरी राज्यों की संस्कृति को नजदीक से देखने व सुनने का सुनहरी मौका मिला।


इस अवसर पर आबकारी एवं राज्य कर विभाग के उपायुक्त विनय चौधरी, सहायक आयुक्त ललित पोसवाल, शिल्पा कपिल, नवनीत गुप्ता, कमल ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला व जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी, सहायक पंजीयक वीना भारती, उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के योगेश कुमार, सेवानिवृत उपनिदेशक सुशील पुंडीर, डॉ0 जय नारायण कश्यप सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Exit mobile version