फतेहाबाद / 26 फ़रवरी / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा के मार्गदर्शन में 24 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक जिला के लगभग 700 बूथो पर परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। रविवार को लगाये गए शिविर में फतेहाबाद खंड के 118 बूथो पर शिविर लगाये गये। अब तक लगाए गए शिविरों में लगभग 2650 फैमिली की डेट ऑफ बर्थ वेरिफिकेशन की गई और 1120 दिव्यांग डाटा व 3450 फैमिली मैप की गई और 2142 फैमली को साइन करके डाटा अपलोड किया गया। इसके साथ साथ 1600 के आस पास परिवार पहचान पत्र में दर्ज त्रुटियों को दुरस्त किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए क्रीड के विभाग के प्रोग्रामर संदीप कुमार ने बताया कि परिवार पहचान पत्र का कैम्प का आयोजन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक किया जा गया है । इन शिविरों में परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित डेट ऑफ बर्थ वेरिफिकेशन, दिव्यांग वेरिफिकेशन अन्य परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने हेतु कैम्प लगाया गया है । पूरे जिले में 700 बूथ पर 283 जगहों पर कैम्प लगाया गया है । उन्होंने बताया कि आज कार्यालय द्वारा धांगड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, भिरड़ाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूथन कलां में औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि पूरे फतेहबाद ब्लॉक में 118 बूथों पर 47 जगहों पर कैम्प लगाया गया। उन्होंने बताया कि आज कैम्प का आखिरी दिन है। आज दोपहर तक लगभग 2650 फैमिली की डेट ऑफ बर्थ वेरिफिकेशन की गई और 1120 के आस पास दिव्यांग डाटा व 3450 ले आस पास फैमिली मैप की गई और 2142 फैमली को साइन करके डाटा अपलोड किया गया, 1600 के आस पास परिवार पहचान अन्य त्रुटियों को दुरस्त किया गया है ।