Site icon NewSuperBharat

सोलन जिला में 227548 व्यक्ति प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित- डाॅ. सैजल

????????????????????????????????????

 सोलन / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल द्वारा शिमला से आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हिमाचल प्रदेश के लाभार्थियों के साथ सम्वाद एवं अन्न उत्सव कार्यक्रम का जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया गया।

जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों और उचित मूल्य की दुकानों पर भी कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया।सोलन में नगर निगम हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल उपस्थित रहे। उन्होंने लाभार्थियों को अनाज युक्त राशन बैग भी प्रदान किए।

डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पात्र वर्गों का मज़बूत संबल बनकर उभरी है। सोलन जिला में वर्तमान में 53547 परिवार योजना के दायरे में हैं। इन परिवारों के 227548 सदस्य प्रत्यक्ष तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं। 316 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से इन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संकट में गत वर्ष एवं इस वर्ष भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पीड़ित मानवता को आवश्यक खाद्यान्न उपलब्ध करवाने में सफल सिद्ध हुई है।  

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज स्वर्गीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती है। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का दर्शन समग्र विकास तथा जन-जन के कल्याण पर केन्द्रित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में इस दर्शन के अनुरूप आमजन को सहायता पहुंचाने के लिए सफल कार्य किया जा रहा है।

अन्न उत्सव कार्यक्रम को सोलन विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत हाॅल कण्डाघाट तथा नगर निगम हाॅल सोलन में, कसौली विधानसभ क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर तथा नगर परिषद हाॅल परवाणू, अर्की विधानसभा क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कुनिहार तथा सामुदायिक हाॅल अर्की, दून विधानसभा क्षेत्र में तहसील कार्यालय बद्दी तथा बीएड काॅलेज चण्डी एवं नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ट्रक यूनियन परिसर नालागढ़ तथा पंचायत हाॅल रामशहर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव प्रसारित किया गया।

सोलन में इस अवसर पर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कश्यप, प्रदेश पर्यटन बोर्ड की उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला सिरमौर भाजपा प्रभारी पवन गुप्ता, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. राजेश कश्यप एवं रविन्द्र परिहार, जिला भाजपा महामंत्री नंदराम कश्यप, सहकारी सभा के अध्यक्ष सुन्दरम ठाकुर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी शीला, प्रदेश योजना बोर्ड की सदस्य रितु सेठी,

भाजयुमो सोलन के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, नगर निगम सोलन के पार्षदगण, अर्की में हिमकोफेड के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल, कुनिहार में भाजपा मण्डल अर्की के अध्यक्ष डीके उपाध्याय एवं भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, चण्डी में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, बीडीसी सदस्य अमर लाल, धर्मपुर में भाजपा मण्डल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर,

बीडीसी धर्मपुर के उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, परवाणू में ग्राम पंचायत टकसाल की प्रधान संतोष, उप प्रधान नीरज शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलत राम ठाकुर, कण्डाघाट में भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी एवं सभी स्थलों पर अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Exit mobile version