December 22, 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाहा में जेबीटी अध्यापकों के लिए सेवाकालीन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान शिविर का शुभारम्भ

0

नारायणगढ / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाहा में प्रधानाचार्य अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में जेबीटी अध्यापकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय सेवाकालीन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान शिविर का उद्घाटन डाईट मोहड़ा के प्रधानाचार्य बलजीत सिह मलिक ने किया। शिविर में पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ राकेश धीमान व प्र्रधानाचार्य अंजू अग्रवाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए शिविर की तैयारियों बारे जानकारी दी।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा एक स्वागत गीत भी पेश किया गया। शिविर में मौजूद जेबीटी शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि डाईट मोहड़ा के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह मलिक ने कहा कि विभाग की ओर से प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर शिक्षकों को समय-समय पर शिक्षण की नवीनतम विधियों से अवगत करवाया जाता है।

मलिक ने कहा कि शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय सम्बंधित ज्ञान में वृद्धि करवाना तथा नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण की नवीनतम विधियों बारे जानकारी दी जाती है ताकि शिक्षा के मामले में विद्यार्थियों की बुनियाद मजबूत हो। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों द्वारा अच्छी बुनियादी शिक्षा दिए जाने के चलते ही वे इस पद तक पहुंचे हैं।

उन्होंने शिक्षकों को बच्चों का चरित्र निर्माण करने, अध्यापन कार्य में मेहनत करने तथा स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढाने हेतू पे्ररित किया। प्रधानाचार्य अंजू अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जेबीटी शिक्षकों को कक्षा 1 से 5 तक हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषय पर प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण की विधियों बारे जानकारी दी जायेगी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजू अग्रवाल, प्राध्यापक रीटा बंसल, राजिन्द्र सैनी, बीआरपी स्वीटी, एबीआरसी उषा, संजय कुमार, अजय कुमार, मधू बाला, पुर्ति मिश्रा, ममता सैनी, के आर पी बलविन्द्र सिन्हा, प्रदीप बालू सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *