केंद्र सरकार से मिली प्रदेश के लिए लगभग 100 नई इलेक्ट्रिकल बसों की सैद्धांतिक मंजूरी : गोविंद सिंह ठाकुर
शिमला / 25 अक्तूबर/ एनएसबी न्यूज़
प्रदेश के लिए लगभग 100 नई इलेक्ट्रिकल बसों की सैद्धांतिक मंजूरी केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है। यह जानकारी आज परिवहन, वन व युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने नगर निगम पार्किंग टूटीकंडी बाईपास पर शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 4 इलेक्ट्रिकल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत यह दी।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें चलाने में हिमाचल प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में आंका गया है। आने वाले समय में न केवल परिवहन विभाग बल्कि सामान्य नागरिकों को भी इलेक्ट्रिकल गाड़ी उपयोग करने के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिमला नगर के लिए 9 मीटर लम्बाई वाली 30 इलेक्ट्रिकल बसें पहले प्राप्त कर ली गई है जबकि 7 मीटर लम्बाई की 21 सीटर क्षमता वाली 20 अन्य बसें प्राप्त हुई हैं, जिसके तहत 7 बसें निगम द्वारा उपयोग में लाई जा रही है जबकि 13 अन्य बसें शीघ्र निगम को उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसों के इलेक्ट्रिकल चार्जिंग सेंटर बनाने के लिए भी केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों से 400 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि टूटीकंडी जंक्शन यात्रियों को लाने व ले जाने के लिए शहर का बड़ा स्थान बन गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की इलेक्ट्रिकल बसें नगर निगम पार्किंग टूटीकंडी के अंदर भूमिगत मार्ग से गुजर कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें ढली, भराड़ी, पंथाघाटी, कसुम्पटी, मैहली, मल्याणा, जतोग आदि क्षेत्रों के लिए जाएगी।
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला नगर में छोटी 21 सीटर बसें अत्यंत कारगर साबित होगी। शिमला शहर के विभिन्न क्षेत्रों को जाने वाले सम्पर्क मार्गों पर लोगों को लाने व ले जाने के लिए इन बसों की उपयोगिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन बसों के चलने से शिमला में पर्यावरण को भी अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रयास रहेगा कि शिमला में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिकल बसों का उपयोग कर लोगों के आवागमन के लिए सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि यह 4 बसें टूटीकंडी बाईपास से ढली वाया छोटा शिमला, टूटीकंडी बाईपास से न्यू शिमला वाया पुराना बसस्टैंड, टूटीकंडी बाईपास से आईएसबीटी-मैहली-मल्याण होते हुए ढली और टूटीकंडी बाईपास से वाया लक्कड़ बाजार होते हुए ढली के लिए चलेगी।
कार्यक्रम में उप-महापौर राकेश शर्मा, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम यूनुस खान, कार्यकारी निदेशक अनुपम कश्यप, महा-प्रबंधक नवीन कपलस, मण्डलीय प्रबंधक राजेश चैहान, पंकज सिंगला, रघुवीर चैधरी तथा क्षेत्रीय प्रबंधक देवा सेन नेगी, अनिल शर्मा व सुनिल सनाज्ञय भी उपस्थित थे। .0.