February 23, 2025

जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में 2 अप्रैल को दिगल में बैठक का आयोजन

0

नालागढ़ / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला सोलन के दिगल में आगामी 3 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों के विषय में 2 अप्रैल को बाद दोपहर 3:00 बजे दिगल में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही इस बैठक में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी उपमंडलाधिकारी (ना) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि जनमंच आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के अलावा प्री जनमंच सहित सभी तैयारियों के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनमंच आयोजन स्थल पर कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, मत्स्य, पुलिस तथा बीएसएनएल सहित सरकार के  विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी जहां पर लोगों को संबंधित विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं तथा कार्यक्रमों बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी

। जनमंच आयोजन स्थल पर राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड इत्यादि भी मौके पर ही बनाए जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।

इन शिविरों में विभिन्न रोगों से संबंधित जांच तथा उपचार किया जाएगा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपंगता प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे तथा आयुष्मान भारत व हिम केयर कार्ड भी बनाए जाएंगे। एसडीएम नालागढ़ ने जानकारी दी कि 3 अप्रैल को दिगल में आयोजित किए जा रहे जनमंच के लिए अब तक अलग-अलग विभागों से संबंधित कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 13 समस्याओं तथा 50 मांगों वारे आवेदन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *