November 16, 2024

बिलासपुर में भाजपा से सम्बंधित ठेकेदार लगातार कर रहे भ्रष्टाचार : बम्बर ठाकुर

0

मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को रोके अन्यथा कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय पर देगी धरना

बिलासपुर / सुमन डोगरा

सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बिलासपुर में भाजपा से सम्बंधित ठेकेदार लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं और विधायक उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह भ्रष्टाचार को रोके अन्यथा कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय पर धरना देगी । वह बिलासपुर में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होनें कहा कि इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि  बिलासपुर पॉली क्लिनिक पशु औषधालय के भवन निर्माण की धनराशि कांग्रेस कार्यकाल में 2017 में मंजूर की गई थी लेकिन हैरानी की बात है कि भाजपा सरकार में 2017 से लेकर 2019 तक इस कार्य को शुरू तक नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब कांग्रेस ने जब इस मामले की पैरवी करते हुए विरोध किया तो एमएलए के चहेते ठेकेदार ने बिना किसी टेंडर के पशु विभाग की जमीन पर 90 पेड़ों को काट दिया तथा बिना किसी विभाग की अनुमति के जमीन में जेसीबी लगाकर कटिंग का कार्य भी शुरू कर दिया। जो कि सरासर गैर कानूनी है।

उन्होंने कहा कि नियमों और कानून को ठेंगे पर रखने वाले भाजपा से सम्बंधित ठेकेदारों के हौंसले बुलंद है तथा वे ऐसे कृत्यों को करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पूछा है कि डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग की जमीन पर ठेकेदार ने पेड़ कैसे काट दिए और पेड़ों की लाखों रुपए की लकड़ी कहां पर है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किस की मिलीभगत से यह पेड़ काटे गए। पीडब्ल्यूडी विभाग बताएं कि जब पशु पालन विभाग की जगह पर कटिंग का कार्य ही नहीं बचा है तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने कटिंग का टेंडर क्यों लगाया है। ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए चोर बाजारी जारी है। उन्होंने  पूछा है यह भी बताया जाए कि इस घोटाले में कौन-कौन से लोग शामिल हैं बिना कार्य को ठेकेदार को पेमेंट क्यों की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *