भू-जल स्तर को बढ़ाने व पानी के सदुपयोग के दृष्टिगत डिस्ट्रीक वाटर रिसोर्सिस प्लान संबधी एक बैठक में सभी अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अम्बाला / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने आज अपने कार्यालय में भू-जल स्तर को बढ़ाने व पानी के सदुपयोग के दृष्टिगत डिस्ट्रीक वाटर रिसोर्सिस प्लान संबधी एक बैठक लेते हुए इस विषय से जुड़े सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा भू-जल स्तर को बढ़ाने व पानी के सदुपयोग के दृष्टिगत जो योजनाएं तैयार की जानी हैं उसकी रिपोर्ट हरियाणा वाटर रिसोर्सिस को जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पानी की महत्वता बारे हमें स्वंय जागरूक होना है तथा दूसरों को भी जागरूक करना है। पहले तो पानी की क्या स्थिति है, उसका लेवल क्या है और पानी का प्रयोग कैसे हो रहा है इन सभी बातों का ध्यान रखना है। यदि कहीं पर पानी ओवरफलो है तो उसका सदुपयोग कैसे करना है, व्यर्थ पानी नहीं बहाना है। आज पानी की स्थिति क्या है और आने वाले समय में पानी की कितनी डिमांड रहेगी, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनानी है, अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाएं तैयार करनी है। मकसद गिरते भू-जल स्तर को बढ़ाना है व पानी का सदुपयोग करना है।
बैठक के दौरान हरियाणा वाटर रिसोर्सिस के स्टेट कोर्डिनेटर एन. के. निझावन व बिन्नी मुंजाल ने भी इस विषय के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से जानकारी दी और बैठक के दौरान सालाना वर्षा संबधी रिपोर्ट तथा वर्षा का जो पानी होता है उसका सदुपयोग करने संबधी कार्यों के साथ-साथ विभागों द्वारा जो भी रूपरेखा तैयार की जायेगी उसकी रिपोर्ट देने बारे कहा। उन्होंने कहा कि हम सबके बेहतर प्रयास व समन्वय से भू-जल स्तर को बढ़ाने का कार्य किया जा सकता है।
बॉक्स:- अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, जन स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ इस विषय को लेकर किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ए.के. रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता रणबीर त्यागी, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज नवदीप, बीडीपीओ विकास, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, बीडीपीओ संजय टांक, सचिव राजेश शर्मा, राजेश कुमार, एम.ई. हरीश शर्मा के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व अन्य मौजूद रहे।