ऊना / 4 जुलाई / न्यू सुपर भारत
बहुप्रशिक्षण केंद्र खड्ड में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं सरंक्षण पर आधारित तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ लाल सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन ऊना ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर मानव के सर्वांगीण विकास में अहम् भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि एनवाईके युवाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करता है
ताकि युवाओं का चहंूमुखी विकास हो सके तथा युवा ऊर्जा को देश के विकास एवं पुननिर्माण में लगाया जा सके। प्रशिक्षण कार्यशाला में 80 से अधिक प्रशिक्षुको को आयोजित निवेश शिक्षा एवं संरक्षण तथा जागरूकता पर समावेशी व्याख्यान व्यवस्था पूर्वक विधि प्रशिक्षण उपलव्ध करवाया गया।
ग्राम पंचायत खड्ड लोअर में प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण में ब्रांच मैनेजर मनीष तथा अंकुश द्वारा बैंक प्रबंधन तथा वित्तीय प्रबंधन तथा पेंशन खतों के बारे बताया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खड्ड प्रधान वीरेंद्र हीर, उप प्रधान खड्ड विकास, आकाश भारद्वाज, स्वर्ण धीमान व अभिषेक उपस्थित रहे।