विद्यार्थियों को अनुशासित करने में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान : सुरेश कुमार

फतेहाबाद / 21 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
गांव जांडली कलां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे जिला स्तरीय एनएनएस शिविर के दौरान वीरवार को मुख्यातिथि के तौर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने भाग लिया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने की।
वीरवार को शिविर के दौरान कैरियर काउंसलर राहुल वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों व रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया वहीं जिला रोजगार अधिकारी नृपेन्द्र सिंह सांगवान ने भी विद्यार्थियों को रोजगार विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एनएसएस के जिला कोर्डिनेटर रोहताश कड़वासरा व प्रधान जगदीश सेवदा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर में अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
शिविर में भाग ले रहे 27 यूनिटों के 200 स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं बीडीपीओ सुरेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासित करने में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान है। एनएसएस के माध्यम से हम स्वस्थ एवं सम्पन्न भारत के निर्माण में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि एनएसएस का मुख्य ध्येय स्वयं को राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित करना है।
जिला रोजगार अधिकारी नृपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से विद्यार्थियों को काफी सीखने का अवसर प्राप्त होता है जो विद्यार्थियों के जीवन के लिए निश्चित ही प्रेरणादायी है। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर होशियार सिंह सोनी, एसएमसी प्रधान सुरेश कुमार, विजय कमांडो, प्राचार्य भगवान दास, जयसिंह पानू, बीरबल सिंह, हरमिंद्र, विजय कुमार भुना, वीरेन्द्र, बलविंदर सिंह, विरेन्द्र ढाका, अनिल गौतम, बंसीलाल, मंजीत सिंह, राजकुमार, अनिल कुमार, बबिता, रीतू, सोहन सिंह, कुलदीप, रामेश्वर, मनोज, सत्यनारायण, विनय कुमार, जंगीरा राम, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर देवेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा स्कूल परिसर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया।