Site icon NewSuperBharat

खबर का असर : माहडे गांव में छह महीने बाद रुका पानी का रिसाव, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

हमीरपुर / 30 नवंबर / रजनीश शर्मा

टौणी देवी के तहत माहडे गांव के ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है। पिछले 6 महीने से माहडे गांव के रास्ते में बहते पानी की समस्या का आखिरकार समाधान हो गया है। एनएच 3 के निर्माण कार्य के दौरान पानी की पाइपलाइन टूटने से पानी का लगातार रिसाब हो रहा था। जल शक्ति विभाग ने ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश और चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए पाइप लाइनों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। 

ग्रामीणों को मिली राहत 

इस समस्या के समाधान से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पानी का बहाव रास्ते पर कीचड़ और फिसलन का कारण बन रहा था। जिस वजह से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और अन्य राहगीरों को परेशानी हो रही थी ।अब पाइप लाइनों के ठीक होने से गांव में एक बार फिर सामान्य स्थिति लौट आई है। ग्रामीणों का कहना है की समस्या के समाधान से उन्हें काफी राहत मिली है।

वही जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज ठाकुर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग और समस्या को ध्यान में रखते हुए पाइप लाइनों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया।

Exit mobile version