इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए करें इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा का इस्तेमाल
झज्जर / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलबीर राठी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशों की पालना करते हुए जिला में आयुष विभाग की ओर से इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला में किट सहित आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। डा. राठी ने बताया कि इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होने पर आप कई बीमारियों से बच सकते हंै।
साथ ही आपको संक्रमण फैलने का कई गुणा कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि कई लोग बार-बार बीमार पड़ जाते हैं या फिर उन्हें जुकाम, बुखार की समस्या बनी ही रहती है। ऐसे लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम बहुत कमजोर होता है, जिस कारण वह अक्सर बीमार पड़ जाते हैं।
आप भी अगर ऐसे ही लोगों में से एक हैं या फिर अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करना चाहते हैं तो, आपके लिए ऐसे ही कुछ खास इम्यूनिटी बूस्टर किट विभाग द्वारा दी जा रही है ताकि आप स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि इम्यूनिटी बूस्टर किट से एक भी बार इस्तेमाल करते हैं तो आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो सकता है।