November 16, 2024

अवैध शराब को पंजाब में सप्लाई करने से पहले 50 हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया

0


इंदौरा 15 अक्टूबर(विकास)

मिरथल के पास  पड़ते मंड क्षेत्र के गांवों में शराब माफिया के खिलाफ हो रही कारवाई का भी इन कारोबारियों पर कोई असर होता नही दिख रहा है और इसके बाबजूद भी शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद है के दीवाली का त्यौहार नजदीक आने के चलते अवैध शराब को पंजाब में सप्लाई करने के लिए दिन रात अवैध शराब तैयार करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है, जोकि पुलिस के लिए भी हर रोज चनौती बन रहा है।

आज बाद दोपहर थाना इंदौरा के अतिरिक्त थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर रणजीत सिंह की अगुवाई में अतरिक्त सुरक्षा बलों को साथ लेकर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के तहत पड़ते विभिन्न गांवों में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया। मामले के संदर्भ में एसडीपीओ  डॉ साहिल अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी के दीपावली का पर्व नजदीक होने के चलते पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते गांव गगबाल, ठाकुरद्वारा, बसंतपुर, उलैहडीया, मीलवां तथा बरोटा, पराल, फलाही में कुछ लोग अवैध शराब तैयार करने के कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

आज अचानक बाद दोपहर अतिरिक्त सुरक्षा बल और थाना इंदौरा की टीम द्वारा की गई छापेमारी से नशे के कारोबारी स्तब्ध रह गए। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई की सूचना शराब माफिया को पहले ही पहुंच चुकी थी और वह पुलिस के आने से पहले ही कच्ची शराब छोड़कर मौका से रफू चक्कर हो गए। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान उलेहडीया, बसंतपुर ओर गगवाल में काफी मात्रा में अवैध शराब का धंधा करने वालों द्वारा अलग अलग स्थानों पर 23 प्लास्टिक के बेग जो जमीन में गड्डा खोदकर रखे गए थे और 25 प्लास्टिक ओर लोहे के ड्रम ओर दो बड़ी 2-2 हजार लीटर की पानी के लिए प्रयोग होने बाली टंकियों में कच्ची शराब को छुपाकर रखा था जोकी आज रात को तैयार की जानी यही खोजकर ओर मौके पर ही पानी की तरह मोके पर ही बहा कर नष्ट कर दिया और अवैध कच्ची शराब लाहण को निकालने बाले सामान ओर भट्टीयों को भी मौका पर तहस नहस कर दिया।

इस सारी कार्यबाही में पुलिस ने 50 हजार लीटर से ऊपर कच्ची शराब को नष्ट किया है इस सारी कार्यबाही में किसी पर कोई भी मामला दर्ज नही हुआ है। उन्होंने कहा के अवैध शराब के खिलाफ यह छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं मंड क्षेत्र की पंचायतों के प्रधानो, उप प्रधानों और तमाम एरिया की जनता ने पुलिस द्वारा मंड क्षेत्र से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए चलाई गई मोहीम की सराहना की है। उन्होंने एसपी कांगडा़ विमुक्त रंजन, डीएसपी नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा, थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर सिंह धीमान ओर चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा जीत सिंह का इसके लिए धन्यावाद किया है और उन्होंने कहा के नशे को क्षेत्र से खत्म करने के लिए सभी पंचायते पुलिस को हर तरह का सहयोग देने को तैयार है और यह कारवाई निरंतर जारी रखने की अपील की है।

फोटो पुलिस द्वारा नष्ट की जा रही कच्ची शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *