ऊना / 03 सितम्बर / राजन चब्बा
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में खेल दिवस प्रतियोगिता का आयोजन जोर शोर से हुआ। खेल दिवस का शुभारंभ सबसे पहले वॉली बोल के मैच के आयोजन हुआ। इसमें स्कूल ऑफ़ फार्मसी और स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग ने भाग लिया जिसमे स्कूल ऑफ़ फार्मेसी ने (25-15, 13-25, 25-21 23-25) के स्कोर से बाजी मारी।
इसके बाद बालिका वर्ग में बैडमिंटन डबल्स का आयोजन किया गया जिसमे अलका और जिया (स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग) ने (21-16, 21-13) के स्कोर से अपनी जीत का परचम लहराया। इसके बाद बैडमिंटन सिंगल्स पुरष का आयोजन हुआ जिसमे नितिन रना (बी टेक सी एस ई) ने (21-13, 21-15) से मैच को जीत लिया और रनर उप में जतिन ( बी टेक सिविल इंजीनियरिंग) रहे।
इस मौके पर इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार बहल ने कहा की खेल-कूद स्वास्थ्यवर्धक होते हैं । ये शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालन में मददगार होते हैं । खेलने से शरीर का व्यायाम होता है तथा पसीने के रूप में शरीर में जमा जल बाहर निकल आता है । खेल-कूद शरीर और मन में ताजगी लाता है । इनसे मांसपेशियाँ सुगठित हो जाती हैं । मन की ऊब मिटाने और चित्त में प्रसन्नता लाने के लिए खेलों की जितनी भूमिका है उतनी शायद अन्य किसी चीज की नहीं । यही कारण है कि अलग- अलग समाज और देश में विभिन्न प्रकार के खेलों को पर्याप्त महत्त्व दिया जाता है । एवं रजिस्ट्रार इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉक्टर पलविंदर कुमार ने छात्रों को खेलों में अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया और खेल के लाभों के बारे में भी जानकारी दी। और विभागाध्यक्ष समेत सभी छात्र-छात्राएं ने खेलकूद प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया ।