January 9, 2025

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में कर्नल वानखेड़े द्वारा एनसीसी आर्मी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया हुई

0

ऊना / 22 सितंबर / राजन चब्बा

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एनसीसी आर्मी  के लिए कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया हुई जिसमे ऊना से ६ एच् पी इंडिपेंडेंट कंपनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ऍम बी वानखेड़े और उनके सहयोगी सूबेदार यादविंदर सिंह, नायब सूबेदार सुनील सिंह, हवलदार विकास, एक्स सूबेदार बलबीर सिंह द्वारा छात्रों का चयन किया गया

एनसीसी के सी सर्टिफिकेट की परीक्षा पास करनेवाले कैडेट्स को सेना के तीनो विंग में सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित ऑफिसर ग्रेड सर्विस की लिखित परीक्षा से छूट मिलती है़ वहीं शारीरिक, मेडिकल व ग्रुप परीक्षा में शामिल होना जरूरी है़। कप्तान कर्नल ऍम बी वानखेड़े ने एनसीसी ज्वॉइन करने से होने वाले फायदे छात्रों को बतया , एनसीसी में छात्रों को उच्च स्तर की डिफेंस ट्रेनिंग के लिए Basic Education दी जाती है, जो उन्हें यह पता लगाने में मदद करती है कि, क्या वे भविष्य में अपने कैरियर के रूप में सेना को चुनने के लिए उपयुक्त है या नहीं। और NCC में कैडेट्स को पैराग्लाइडिंग , डिसास्टर मैनेजमेंट फर्स्ट एड  जैसी कई चीज़े सिखाई जाती है, जो कि अपातकालीन परिस्थितियों में काम आती है। और NCC  में कैडेट्स  को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही कई सारी शिक्षा प्रदान की जाती है जैसे, नेतृत्व की योग्यता, आत्मविश्वास, सम्मान की भावना, संचार कौशल और सबसे महत्वपूर्ण आर्म्ड फोर्सेज के बारे में ज्ञान। और जीवन के हर क्षेत्र में कार्य करने के लिए अनुशासन और आत्मनिर्भरता की आवश्यकता होती है। NCC में Cadets को अनुशासन और आत्मनिर्भरता का महत्व सिखाया जाता है। और NCC Cadets को कैंप कै लिए है, अलग-अलग स्थानों पर घूमने का अवसर प्राप्त होता है और साथ ही कैडेट्स को Mountain Tracking और Sky Diving का आनंद लेने का भी मौका मिलता है। और NCC में भारत के अलग-अलग राज्य के छात्र शामिल होते है, जिससे कि उन्हें विभिन्न त्योहारों, परंपराओं, और भाषाओं को सीखने का अवसर मिलता है।

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में सेना के तीनो विंग्स यानि की आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स के लिए एनसीसी उपलब्ध है. इस मौके पर इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर रिस्हब भनोट और सीनियर कैडेट्स महक और विशाल ने भर्ती प्रक्रिया में अपना योगदान दिया।

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार बहल ने कर्नल ऍम बी वानखेड़े और उनके सथिओयों का धन्यवाद किया और आर्मी में जाने के लिए अग्निवीर भर्ती के बारे में भी बतया  और रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर पलविंदर कुमार ने छात्रों को एनसीसी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *