Site icon NewSuperBharat

इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं 3 अगस्त, 2021 से

शिमला / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून 2021 सत्रांत परीक्षाएं 3 अगस्त, 2021 से शुरू होंगी और 9 सितम्बर, 2021 तक चलेंगी। हिमाचल प्रदेश में यह परीक्षाएं विभिन्न जिलों में स्थापित 27 इग्नू अध्ययन केन्द्रों/परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएंगी जिसमें लगभर 15 हजार छात्र परीक्षा देंगे। विश्वविद्यालय द्वारा इस परीक्षा के लिए पात्र छात्रों को प्रवेश-पत्र (Hall Ticket) जारी किए जा चुके हैं। प्रवेश-पत्र इग्नू की वैबसाईट (www.ignou.ac.in) पर उपलब्ध हैं। छात्र अपना प्रवेश-पत्र (Hall Ticket) वैबसाईट से डाउनलोड कर परीक्षा दे सकते हैं।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय/सरकार द्वारा जारी वैद्य पहचान-पत्र (Identity Card) उनके पास होना चाहिए। परीक्षा हॉल के अन्दर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है। परीक्षा सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए इग्नू परीक्षा केन्द्र/अध्ययन केन्द्र या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version