विद्यार्थियों को उचित मंच मिले तो वे प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है- सुभाष ठाकुर
राज्य स्तरीय अण्डर-19 छात्राओं की खेल-कूद प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
बिलासपुर / 10 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
विद्यार्थी कुशल बुद्धि के धनी होते है यदि उन्हें समय पर उचित मंच मिले तो वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने 62वीं राज्य स्तरीय अण्डर-19 छात्राओं की खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर रा.व.मा.पा. छात्र
के खेल मैदान में आयाजित समारोह में सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होने कहा कि विद्यार्थी घर तथा स्कूल से ही संस्कारों को सीखते है। उन्होने अध्यापकांे से आहवान करते हुए कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के साथ साकारात्मक व्यवहार और साकारात्मक विषयों पर चर्चा करें ताकि उनमें नाकारात्मक भावना पैदा न हों। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार गतिशील तथा संवेदनशील सरकार है जो गुणात्मक शिक्षा तथा खेलों को बढावा देने पर विशेष बल दे रही है। उन्होने कहा कि वर्तमान दौर में बेटियां हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रौशन कर रही है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर विधानसभा क्षेत्रों में खेल मैदान बनाए जा रहे है ताकि ग्रामीण खिलाडियों को खेलने के लिए एक उचित मंच मिले ताकि वे अपनी खेल प्रतिभा को उच्च स्तर पर प्रदर्शित कर सके। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाडियों को सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण दे रही है। उन्होने खिलाडी छात्राओं से कहा कि खेलों में भी
कैरियर बनाया जा सकता है।
उन्होने खिलाडियों को खेलों को खेल भावना से अनुशासन में रह कर खेलने का आहवान किया।
उन्होने कहा कि जिला बिलासपुर को खेलों का हब बनाने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों पर करोड़ों रूपए व्यय किए जा रहें हैं ताकि नई उभरती खेल प्रतिभाओं को खेल के लिए उचित मंच मिल सके और वे राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा सकें। उन्होने कहा कि लूहणू मैदान में करोड़ों रूपए की लागत से सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह सिंथैटिक ट्रैक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए मापदंडों के आधार पर तैयार किया जा रहा है निकट भविष्य में यहां पर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं के आयोजन किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिला में जल, थल व नभ खेलों को खेलने की आपार सम्भावनाएं
है। खेलों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साहसिक खेलों को
बढ़ावा देने के लिए जिला में पैराग्लाईडिंग, जल क्रीड़ाओं के आयोजन करने के
लिए भी प्रयास किए जा रहे है।
सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा प्रीतम धौलटा ने मुख्यातिथि तथा अन्य
अतिथियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तृत
जानकारी दी। उन्होने बताया किखेल-कूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों
तथा 2 स्र्पोटस हाॅस्टल के 622 खिलाडी छात्राएं भाग ले रहीं है। इस
खेलकूद प्रतियोगिता में हैण्डबाल, बास्किटबाल, हाॅकी, बाॅक्ंिसग, जूडो
खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमरसिंह ठाकुर, स्कूल प्रबन्धन समिति के
अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, जिला खेल अधिकारी श्यामलाल कौण्डल, प्रधानाचार्य
रा.व.मा.पा. कन्या सुरेन्द्र चड्डा, उप प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. छात्र
कमल शर्मा, सेवा निवृत संयुक्त निदेशक शिक्षा सुशील पुण्डीर के अतिरिक्त
अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।