December 22, 2024

कंगना को बिना मेकअप कोई देख ले तो कोई उन्हें दोबारा नहीं देखेगा : जगत सिंह नेगी

0

मंडी / 10 मई / न्यू सुपर भारत ///

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अपने कार्यक्रमों में मेकअप करके आती हैं. उनकी मेकअप टीम भी उनके साथ ही होती है. उनका मेकअप देख कर ही लोग उनसे मिलने आते हैं। अगर कोई सुबह-सुबह कंगना को बिना मेकअप के देख ले तो कोई उन्हें दोबारा नहीं देखेगा। जगत सिंह नेगी (मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह) ने नामांकन के मौके पर आयोजित रैली में कंगना पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अज्ञानतापूर्ण और मूर्खतापूर्ण बातें कह रही हैं। उनकी टिप्पणी से बीजेपी नेता भी दुखीहो गए हैं. उनकी बातें सुनकर संसदीय क्षेत्र के लोग असमंजस में पड़ गये हैं. कंगना खुद को मोदी की गिलहरी कहती हैं, जो हर दिन रंग बदलती है।

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *