हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : DC बदले,19 IAS के तबादले
शिमला / 31 जनवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद बुधवार रात 8 जिलों के DC बदले गए। सरकार ने देर रात 19 आईएएस के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए हैं.
DC ऊना राघव शर्मा को स्पेशल सेक्रेटरी पंचायतीराज, DC शिमला आदित्य नेगी को सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा डिवीजन, लैबर कमिश्नर मानसी सहाय को डायरेक्टर टूरिज्म, अमरजीत सिंह को DC हमीरपुर, DC कांगड़ा निपुण जिंदल को डायरेक्टर आयूष शिमला, DC कुल्लू आशुतोष गर्ग को स्पेशल सेक्रेटरी फाइनेंस के साथ साथ OSD टू CM और डायेरक्टर स्टेट ऑडिट का भी एडिशनल चार्ज देखेंगे। सरकार ने 2014 बैच के IAS अनुपम कश्यप को DC शिमला और हेमराज बैरवा को DC कांगड़ा लगाया है।
DC मंडी अरिंदम चौधरी को स्पेशल सेक्रेटरी पावर, DC चंबा अपूर्व देवगन को DC मंडी, डायरेक्टर आईटी मुकेश रेप्सवाल को डीसी चंबा, डायरेक्टर आयुष विनय सिंह डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर, DC किन्नौर तोरुल ए रवीश DC कुल्लू, कमिश्नर MC धर्मशाला अनुराग चंद्र शर्मा को डायरेक्टर पर्सनल एंड फाइनेंस, डायरेक्टर पर्सनल एंड फाइनेंस बिजली बोर्ड अमित कुमार शर्मा को डिप्टी कमिश्नर किन्नौर, एमडी कौशल विकास निगम जतिन लाल को डीसी ऊना, एमडी एससीएसटी डेवलपमेंट कोर्पोरेशन सोनाक्षी सिंह तोमर को सीईओ बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डेवलपमेंट ऑथोरिटी, सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा डिवीजन गंधर्व राठौर को एमडी कौशल विकास निगम तथा कमिश्नर मंडी MC जफर इकबाल को कमिश्नर धर्मशाला MC लगाया गया है।