हिमाचल चिंतपूर्णी से खाटू श्याम के लिए चलाई HRTC बस, विधायक ने दिखाई हरी झंडी
ऊना / 23 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
माता श्री चिंतपूर्णी बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की पहली दर्शन बस सेवा का उद्घाटन चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया। बस माता श्री चिंतपूर्णी से राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम जी के धाम के लिए चलाई गई है। सोमवार को रवाना हुई बस में 25 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 10 सीधे खाटू श्याम गए, जबकि बाकी ने अन्य स्थानों के लिए बसें लीं।
विधायक बबलू ने कहा कि लोगों की मांग और सरकार के प्रयासों से एचआरटीसी ने लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए यह बस सेवा शुरू की है. इस बस सेवा के शुरू होने से कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और बिलासपुर के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा।