Site icon NewSuperBharat

HRTC निदेशक मंडल ने लगभग 700 बसें खरीदने की दी मंजूरी

शिमला / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल पथ परिवहन निगम राज्य में परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 700 बसों की खरीद करने जा रहा है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 159वीं बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि 297 टाइप-1 ई-बसों की खरीद से संबंधित औपचारिकताएं पूरी हो गई है। बैठक में इन बसों के संबंध में खरीद समिति के अनुमोदन को स्वीकार करके इन बसों की खरीद को अंतिम स्वीकृति के लिए मंत्रिमंडल भेजने का निर्णय लिया गया। यह सभी बसें लगभग 4 महीनों के भीतर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा बैठक में 23 टाइप-1 ई-बसें खरीदने को भी मंजूरी प्रदान की गई है।  

उन्होंने कहा कि 24 नई सुपर लग्जरी बसों की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इस संबंध में प्रदेश मंत्रिमंडल को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा।

बैठक में 37 सीटर 250 डीजल बसों को खरीदने के लिए भी निविदा आमंत्रित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 100 मिनी बसों की खरीद के लिए री-टेंडरिंग को स्वीकृति दी गई।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 700 नई बसों के आने से प्रदेश के दूरस्थ गांवों तक आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रदेशवासी एवं पर्यटक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 15 वर्ष पुरानी डीजल बसों को हटाने के निर्देश मिले हैं जिनके अनुपालन के बाद एचआरटीसी के बेड़े में बसों की संख्या काफी हद तक घट जाएगी। लेकिन नई बसों की खरीद के निर्णय से स्थिति पुनः सामान्य हो जाएगी।

बैठक में दो त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और चार क्रैन खरीदने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि एचआरटीसी ने पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग 70 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।

निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में निगम की कार्य प्रणाली में और सुधार लाया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ निगम की आय में भी वृद्धि की जा सके।

बैठक में निदेशक मंडल के सदस्य, प्रधान सचिव आर.डी. नजीम, निदेशक डीसी नेगी, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल, परिवहन निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अजय वर्मा सहित गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

Exit mobile version