शिमला / 15 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को राज्य मुक्त विद्यालय( एसओएस) के तहत मार्च 2024 में संचालित करवाई गई 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है । स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. हेमराज बैरवा ने इसकी जानकारी दी । 8235 परीक्षार्थियों में से 4369 पास हुए हैं । वहीं 40 परीक्षार्थी फेल और 3417 री- अपीयर हैं । इसके अलावा 320 अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलई( रिजल्ट लेट ड्यू टू इलेजिब्लिटी), 80 का आरएलडी( रिजल्ट लेट ड्यू टू डाक्यूमेंट), 9 अभ्यर्थियों का परिणाम पीआरएस( प्रीवियस रिजल्ट स्टैंड) और 16 का परिणाम पीआरसी रहा है । प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के 12वीं की पास प्रतिशतता 53.05 फीसदी रही है । परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री- अपीयर घोषित हुआ है या जो श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी ।