शिमला / 7 मई / न्यू सुपर भारत ///
HPBOSE 10th Result 2024 : 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार यानी आज घोषित होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज सुबह 10:30 बजे 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा। बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में लगभग 95,000 छात्र उपस्थित हुए। परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक राज्य भर के 2,258 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. परिणाम घोषित करना बाकि है. बोर्ड अधिकारी सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणामों की घोषणा करेंगे। उसके बाद छात्रों की मेहनत का नतीजा सबके सामने होगा.
बता दें कि शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले सप्ताह रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किया गया है। अब रिकॉर्ड समय में 10 वीं कक्षा का भी परिणाम घोषित करने की तैयारी है।