HP Vocational Trainers Welfare Association representatives ने की मुख्यमंत्री से भेंट
शिमला / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश वोकेशनल ट्रेनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आज विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों को ध्यान से सुना और इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष यशवन्त ठाकुर ने मुख्यमंत्री को एसोसिएशन की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव मनीष कुमार, सिरमौर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कंवर, लाहौल-स्पीति के जिला अध्यक्ष सुनील, मीडिया सचिव लीलाधर ठाकुर व बी.वॉक विंग के अध्यक्ष कुश भंडारी भी उपस्थित थे।