हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी के तीन पदों की भर्ती के टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित
धर्मशाला / 3 फरवरी / विक्रम चंवियाल
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी के तीन पदों की भर्ती के टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया बोर्ड कार्यालय में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी के तीन पद भरे जा रहे हैं।
इससे लिए अभ्यर्थिंयों के लिए टाइपिंग टेस्ट की प्रक्रिया 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित करवाई गई। 27 अभ्यर्थिंयों को अगले चरण दस्तावेजों के मूल्यांकन हेतू बुलाया जा रहा है। अभ्यर्थियों को अगले चरण दस्तावेजों का मूल्यांकन बोर्ड कार्यालय में 25 फरवरी को किया जाएगा। अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्रों व उनकी छायाप्रतियों सहित व दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित बोर्ड कार्यालय में उपस्थित हों।
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org या बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं। ये रोल नंबर रहे सफल 40002, 40003, 40004, 40010, 40013, 40034, 40040, 40044, 40046, 40051, 40055, 40056, 40063, 40064, 40069, 40071, 40096, 40131, 40143, 40145, 40156, 40180, 40186, 40192, 40200, 40217, 40241