HP Board 12th Result : आज ही डीजी लॉकर पर भी अपलोड होगी मार्कशीट
थोड़ी देर में होगा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
शिमला / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड थोड़ी देर में ही कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। आज, बोर्ड डीजी लॉकर पर परिणामों के साथ-साथ मार्कशीट भी अपलोड करेगा। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को डीजी लॉकर की सुविधा प्रदान की है। बोर्ड 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा।
डिजिटल लॉकर सुविधा मिलने के बाद छात्र किसी भी समय अपने दस्तावेजों की प्रतियां निकाल सकेंगे। छात्र मोबाइलएप या कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटल लॉकर आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं। कई छात्र जो हिमाचल प्रदेश के बाहर या विदेश में संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड से प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इसे देखते हुए बोर्ड ने डीजी लॉकर पर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया है.