Site icon NewSuperBharat

इस जिला के सबसे अधिक बच्चों ने पाई टॉप 10 में जगह

शिमला / 7 मई / न्यू सुपर भारत ///

HP Board 10th Result : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. 10वीं का परीक्षा परिणाम 74.61% रहा। परिणामों को देखते हुए, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और ऊना जैसे जिलों ने न केवल मेरिट सूची में जगह बनाई, बल्कि इन जिलों के 10 से अधिक बच्चे शीर्ष दस में भी जगह बनाने में कामयाब रहे।

10वीं कक्षा में टॉप टेन में शामिल अधिकतर बच्चे हमीरपुर जिले से हैं। हमीरपुर से 19 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई और इसके बाद बिलासपुर से 15 और मंडी से 15 बच्चे भी टॉप टेन में शामिल हैं. इसी तरह कांगड़ा जिले से भी 14 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई है। कुल्लू और ऊना के 10-10 बच्चों ने मेरिट सूची में जगह बनाई।

राज्य की राजधानी शिमला से केवल तीन छात्र शीर्ष दस में जगह बना पाए, जबकि सोलन से दो छात्र, चंबा से तीन छात्र और सिरमौर से एक छात्र शीर्ष दस में जगह बना सके।

हिमाचल प्रदेश में दो जिले लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले मेरिट सूची में शामिल नहीं हैं।

Exit mobile version