शिमला / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
शुक्रवार को रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू-लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश के आठ मध्य और पहाड़ी जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई जिलों में शनिवार को बारिश और बर्फबारी संभव है। 17 से 21 दिसंबर तक पूरे राज्य में मौसम ठीक रहने की उम्मीद है।
शिमला सहित अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ। शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम सुहाना रहेगा। शिमला में हल्के बादल छाये हुए हैं. रोहतांग दर्रे के साथ सीबी रेंज की ऊंची चोटियों पर गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही।
किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, मंडी, शिमला और कांगड़ा में कई ऊंचे क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां का तापमान माइनस 10 डिग्री से भी नीचे चला गया है, लेकिन ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में मौसस विभाग तापमान की गणना नहीं कर पाता। इसे देखते हुए सरकार ने हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आने का प्लान बना रहे पर्यटकों को अपने साथ गर्म कपड़े लाने की सलाह दी है।