शिमला / 14 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ती है। राज्य के छह जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, रिकांगपिओ, सेऊबाग और समदो में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा। जबकि नारकंडा, मनाली और मंडी में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान गिरने से राजधानी शिमला के ठंडे इलाकों में पेयजल पाइपें जमने लगी हैं। सड़क पर फैला पानी भी कांच में बदलने लगा। लाहौल के ऊपरी इलाकों से निकलने वाली नदी के किनारे भी जमे हुए हैं. झील पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई है.
लाहौल-स्पीति में चंद्र ताल, सूरज ताल और सिसु झीलें जम गई हैं। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि 20 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा। हालांकि, नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर 16 दिसंबर को राज्य में देखने को मिल सकता है. बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और मंडी के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम कोहरा भी छाना शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।