शिमला / 13 नवंबर / न्यू सुपर भारत
राजधानी शिमला में सोमवार दोपहर बाद बादल छाने से ठंड बढ़ गई। शहर में सुबह-सुबह सूरज तेज चमक रहा था। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने पर शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 नवंबर तक राज्य में मौसम ठीक रहने का पूर्वानुमान जताया है।रविवार को दिवाली पर पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा।
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 28.0, कांगड़ा में 25.5, नाहन में 25.0, सुंदरनगर में 25.4, भुंतर में 25.3, चंबा में 24.8, सोलन में 24.5, मंडी में 23.9, धर्मशाला में 23.5, शिमला में 18.4, मनाली में 17.6, कल्पा में 18.0, डलहौजी में 16.3 और केलांग में 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।