सीजन का सबसे गर्म दिन,पारा चढ़ने से गर्मी बढ़ी
शिमला / 16 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. ऊना, बिलासपुर और नेरी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ों में भी गर्मी बढ़ने लगी। बुधवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 33 डिग्री, कसौली में 30 डिग्री और शिमला-मनाली में 27 डिग्री रहा. राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में आज तेज धूप खिली हुई है।
शुक्रवार से आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई इलाकों में बारिश और तूफान की आशंका है. 18 और 19 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 21 मई तक मौसम खराब रहने की उम्मीद है। चार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 21 मई तक मौसम साफ रहने की संभावना है।