दो जनवरी तक 24 घंटे खुलेेंगे होटल, ढाबे व रेस्त्रां
ऊना / 28 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना में आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु उपायुक्त राघव शर्मा ने आवश्यक आदेश जारी किए हैं। आदेशों में जिला में आने वाले पर्यटक सीज़न के मध्यनजर जिला ऊना में दो जनवरी, 2023 मध्यरात्रि तक सभी होटल, रेस्त्रां व ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित मालिक व संचालक अपने परिसर में उचित एवं आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।