Site icon NewSuperBharat

जिले में 2 जनवरी तक रात एक बजे तक खुल सकते हैं होटल-रेस्तरां

धर्मशाला / 29 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला कांगड़ा में 2 जनवरी 2023 तक होटल-रेस्तरां रात एक बजे तक खुल सकते हैं। इसको लेकर आज जिलाधीश कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें, जिले में 31 दिसम्बर और आगामी नववर्ष 2023 मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों की आने की संभावना है। जिला कांगड़ा में आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए जिलाधीश कांगड़ा द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा नववर्ष 2023 एवं शीतकालीन छुट्टियों के दौरान जिला कांगड़ा में पर्यटकों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि होने की संभावना रहती है। अतः इस दौरान यदि होटल-रेस्तरां के मालिक चाहे ंतो वह अपने परिसरों को आज से 2 जनवरी 2023 तक रात एक बजे तक खोल सकते हैं।

कोविड नियमों का करना होगा पालन
उन्होंने कहा कि इस दौरान होटल-रेस्तरां के मालिक अपने परिसरों में कोरोना से बचाव के लिए उपयुक्त नियमों और व्यवहार का पालन भी सुनिश्चित करें।

Exit mobile version