होटल प्रबंधन संस्थान में नहीं ली जा रही है कोई भी अतिरिक्त फीस
हमीरपुर / 14 जून / न्यू सुपर भारत
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन हमीरपुर में किसी भी तरह की अतिरिक्त फीस नहीं ली जा रही है।
संस्थान के प्रधानाचार्य प्रभारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टैक्नोलॉजी द्वारा निर्धारित मानकों और संस्थान की गवर्निंग बॉडी के अनुमोदन के अनुसार ही फीस स्ट्रक्चर निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी संस्थान के छात्रों से कोई लैब फीस नहीं ली जा रही है।
इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण छात्रों की हॉस्टल फीस में भी भारी कमी की गई है। इसके अलावा पांच हजार रुपये की हॉस्टल सिक्योरिटी फीस भी हॉस्टल छोडऩे के बाद छात्रों को लौटा दी जाती है। प्रधानाचार्य प्रभारी ने बताया कि कोरोना संकट के इस दौर में संस्थान प्रबंधन छात्रों को हरसंभव रियायत प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में गवर्निंग बॉडी की बैठक में भी व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।