– होशियारपुर में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडिकल साइंसेज, शहर के सीवरेज सिस्टम की कायाकल्प
– रेसलिंग अकादमी, जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य केंद्र के विकास, आर्मड प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट, जल सप्लाई प्रोजैक्ट, 132 के.वी सब स्टेशन को 220 के.वी करने की झंडी
– होशियारपुर में टरशरी कैंसर केयर सैंटर के निर्माण की घोषणा के लिए मुख्य मंत्री का धन्यवाद
होशियारपुर, 08 मार्च / राजन चब्बा:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से विधान सभा में आज वर्ष 2021-22 के लिए पेश बजट को जनहितैषी, गरीब हितैषी व प्रदेश के सर्वांगीण विकास को समर्पित घोषित करते हुए कहा कि पंजाब के अंदर आने वाले समय में बेमिसाल विकास होगा।
लोगों की आशा के अनुसार बजट पेश करने के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का धन्यवाद करते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इस बजट में होशियारपुर को कई अहम प्रोजैक्ट दिए गए हैं, जिसके साथ जिले में बड़े स्तर पर विकास होगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की ओर से होशियारपुर में बहुकरोड़ी प्रोजैक्ट देते हुए शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडिकल साइंसेज का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे होशियारपुर में मैडिकल शिक्षा के क्षेत्र में नई शुरुआत होगी।
उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि होशियारपुर में टरशरी कैंसर केयर सैंटर की स्थापना के लिए बजट में घोषणा के साथ इस क्षेत्र की बड़ी मांग मंजूर हुई है जो कि पूरे क्षेत्र के लोगों को जरुरी मानक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह संयुक्त रक्षा सेवाएं केंद्रीय दाखिला टैस्ट, एयर फोर्स सैंट्रल एडमिशन टैस्ट के माध्यम से कमिशन अधिकारियों के तौर पर भर्ती करने के लिए हर वर्ष 270 नौजवानों को प्रशिक्षण देने के लिए 29 करोड़ रुपए की लागत से सरदार बहादुर अमीन चंद सोनी आमर्ड फोर्सिज प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट बजवाड़ा की स्थापना होगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से शहर के अंदुरुनी हिस्सों में सीवरेज सिस्टम की काया कल्प को हरी झंडी देने के साथ-साथ होशियारपुर के लिए जरुरी मात्रा व अच्छी क्वालिटी का पानी मुहैया करवाने के लिए स्तह जल सप्लाई प्रोजैक्ट शुरु किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पीने वाले पानी की समस्या का हल होगा।
पंजाब सरकार के रवायती खेलों को उत्साहित करने संबंधी सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि होशियारपुर में रैसलिंग अकादमी स्थापित की जाएगी, जिस पर कुल 2 करोड़ रुपए की लागत आएगी। स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि होशियारपुर के जिला अस्पताल में मौजूदा जच्चा-बच्चा केंद्र(एम.सी.एच) में अतिरिक्त बैड को भी हरी झंडी देने के साथ-साथ इस विंग में 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में नया ड्रग वेयर हाउस भी बनाया जाएगा।
श्री खुरालगढ़ साहिब में निर्माणाधीन यादगार प्रोजैक्ट के लिए पंजाब सरकार की ओर से बकाया फंड जारी किए जा रहे हैं ताकि 103 करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजैक्ट जल्द से जल्द मुकम्मल करवाया जा सके।
वर्णनीय है कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधान सभा में अपनी तकरीर के दौरान उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से होशियारपुर के विकास के लिए किए प्रयासों की प्रशंसा की।